सहज सा हृदय था, सहज भावना थी,
ललक थी, तड़प थी, खुशी थी, व्यथा थी,
गलत तुमने समझा था मेरे विषय में,
सहज मानवी थी, मैं देवी नही थी |
सुबह शाम जल के हैं जो अर्घ्य मिलते,
मैं शीतल से अब सर्द होने लगी हूँ |
हवन के अगन की तपन है ये इतनी,
जलन से उठा दर्द रोने लगी हूँ|
मुझे मित्रता का सहज साथ चहिये,
ये अर्पण, समर्पण की बातें न बोलो,
मुझे हैं प्रशंसा के दो बोल काफी,
ये आरती, ये स्तुति न कानों में घोलो |
ये इतना चढ़ावा, ये झूठा दिखावा,
जो परसाद में फिर तुम्हे ही है मिलना,
ये दो अक्षरों का नया नाम दे कर,
नये एक तरीके से यूँ मुझको छलना |
मुझे चाहिये पात्र मृदुजल लबालब,
तो दो बूँद गंगाजली ही मिली थी,
ये चाँदी के फाटक, ये सोने के गोपुर,
मैं एकांत मंदिर की भूखी नही थी,
गलत तुमने समझा था मेरे विषय में,
सहज मानवी थी, मैं देवी नही थी |
12 comments:
बहुत अच्छा लिखा है
सत्य और भावना-रहित आडमंबर और कर्मकाण्ड आदि ढकोसलों का अच्छा चित्रण है। शब्द-चयन और प्रवाह का सुंदर समन्वय है।
मैथिली जी एवं शर्मा जी! उत्साहवर्द्धन के लिये हृदय से धन्यवाद
thank you for posting your very touching comment on my blog
rachna
कंचन जी, मैं गौरव हूं . मेरा ब्लौग सिर्फ़ गज़लों का संग्रह है . आपको अख्तर जी की ग़ज़ल अच्छी लगी मेरी कोशिश सफ़ल हुई.
गलत तुमने समझा था मेरे विषय में,
सहज मानवी थी, मैं देवी नही थी |
बहुत सुंदर रचना !
kaise kahun kuchh....
sab kuchh ke aage.....kanchan..
tumne to likh dia hai apna nirmal man..
lagta hai, sach ho hi kaise sakta hai ki tum ho manvi..
Esa man to rakh sakti hai kewal Devi..
Bahut Marm hai shabdo.....
अब क्या कहूँ मैं राकेश जी! क्या खूबसूरत काव्यात्मक अंदाज़ है प्रशंसा करने का! कवियों की यही तो अदा है कि वो छोट सी बात को भी इतने सुंदर तरीके से कहते हैं कि सचमुच मानवी देवी ही लगने लगे!
हृदय से धन्यवाद
beautiful poem.
बहुत ही सार्थक ,सुन्दर ,मर्मस्पर्शी रचना.
कविता का सन्देश बहुत महत्व का है.
कुछ कहना नहीं चाहता...हिम्मत नहीं हो रही कुछ कहने की। बस कि मैं हूँ ठिठका हुआ एक-एक शब्द, एक-एक पंक्ति, एक-एक अंतरे पे...
"ये इतना चढ़ावा, ये झूठा दिखावा,
जो परसाद में फिर तुम्हे ही है मिलना" और शायद ये दो पंक्तियां लंबे समय तक मेरे साथ रहने वाली हैं...
इतना कुछ झेलना मानवी के बस की बात नहीं...न!
वो क्या था नहीं था, नहीं जानता हूँ
तुझी से सुना है तो पहचानता हूँ
थी जिसके लिये उसने दुनिया ये छोड़ी
थी मानवी न कोई, वो देवी ही होगी
ओह बच्चे! कितना सुन्दर लिखा है सच में. कौन सा छंद उद्धृत करुँ, सब कुछ मन छू लेने वाला!सुनो, कुछ और भी कहना है ख़त में लिखती हूँ. . . दीदी
Post a Comment