Monday, May 18, 2009

तुम सा कौन पुजारी होगा,


पता नही मौसम का असर है या माहौल का कुछ लिखा नही जाता आजकल या फिर सोचा ही नही जाता होगा....! मशीनी जिंदगी क्या सोचे..?? जब सोचती भी है तो बस पुराना सोचती है। तब ऐसा था..अब ऐसा है..! तब ऐसा क्यूँ था..?? अब ऐसा क्यूँ है..?? अतीतजीवी हो गई हूँ शायद। लीजिये उसी अतीत की एक कविता सुनिये। बस यूँ ही लिखी हुई नागफनी सी.. जिधर चाहा बाँहें फैला दी...! जिसे भी चुभे इन्हे फर्क नही पड़ता। और सब से ज्यादा तो ये अपने बाग को ही चुभती हैं। जो इन्हे सँवार भी नही सकता और उखाड़ भी नही सकता.....!


तुम जैसा एक मीत ढूढ़ना चाहा तो मैने सौ बार,
हर प्रयास निष्फल पर निकला,
बैठ गया मन बस थक हार

धीमी गति हमारी लख कर डरते हैं सब संग चलने से,
कौन तुम्हारी तरह पकड़ कर हाथ चले मंजिल की ओर,
जहाँ नही मिलता कोई दो शब्द खुशी के कहने को,
कौन तुम्हारी तरह भला पोंछे भीगे नयनो के कोर
हाथ बढ़े अब भी फैले हैं, आँखों मे आँसू अम्बार
कोई नही तुम्हारे जैसा, देख लिया हमने संसार

अवगुन का तालाब मात्र हैं, हम सारी दुनिया की नज़र में
तुम ने झूठ बताया हमको, कि हम हैं मीठा सोता
तुमने करी इबादत तो वो खुद को खुदा समझ बैठा,
जो था दुनिया की नज़रों रस्ते का पत्थर छोटा,
तुम सा कौन पुजारी होगा, जो ले कर पत्थर अंजान
बिना तराशे ही मंदिर में , दे दे देवों का स्थान




चित्र साभार : कुश चैट :)

43 comments:

"अर्श" said...

BAHOT HI SADHI HUI BAAT KAHI HAI AAPNE KAVITAA ME... SUNDAR KHAYAALAAT AUR UTNE HI SUNDAR SHABDON SE BANI KHUBSURAT SI KAVITAA... DHERO BADHAAYEE AAPKO


ARSH

ghughutibasuti said...

कंचन हृदय से निकले बोल ऐसे ही मधुर होते हैं। बहुत ही मधुर रचना है। पत्थर एक बार देव बन जाएँ तो देवत्व नहीं छोड़ सकते चाहकर भी नहीं।
घुघूती बासूती

नीरज गोस्वामी said...

कंचन जी बधाई...बहुत भावपूर्ण रचना...
नीरज

ताऊ रामपुरिया said...

बेहद भावपुर्ण रचना. शुभकामनाएं.

रामराम.

PREETI BARTHWAL said...

कंचन जी आपकी रचना मन के भावों को व्यक्त करती सी है बहुत ही भावपूंर्ण रचना है। बधाई।

पंकज सुबीर said...

कंचन जी कविता वही होती है जो मन के भावों को ठीक प्रकार से व्‍यक्‍त कर दे और इस मायने में आपकी ये कविता सफल है । सही है ये कि इन दिनो में गर्मी का मौसम है और कविता के हिसाब से ये मौसम ठीक नहीं होता । जब तक कि गर्मी की रात में आंगन में पड़ी खटिया पर अधलेटे होकर न लिखा जाये । किन्‍तु चिंता न करें । वर्षा आ रही है । कविता के लिये सबसे अच्‍छा मौसम ।

दिगम्बर नासवा said...

मन की भावों की सुन्दर अभिव्यक्ति है..........
दिल में जो बात उठती है.....उन बातों को भाव में पिरो कर लिखना ही कवी मन है.........और आपने इतने कोमल और सीधे से अपने विचार लिखे हैं...............की सीधे दिल में उतर जाते हैं...........

रंजना said...

मन को कोमल भाव और पीडा को सार्थकता से अभिव्यक्ति दी है तुमने इन पंक्तियों में...,.

सहज सुन्दर कविता...

Vinay said...

bhaav rachna ka marm hai...

M VERMA said...

sunder rachana ---- good

Udan Tashtari said...

एक बेहद भावपूर्ण सहज रचना!!

नागफनी सा विस्तार तो कहीं लगा नहीं, एक कोमलता सी है.

डॉ .अनुराग said...

तुम्हे जानने वाले को ये पढ़कर अचरज नहीं होगा .....भावुक लड़की !

अनिल कान्त said...

bhavnaon se bhari hui ek behtreen rachna

Renu goel said...

हमारा अतीत ....जो हमेशा हमारी परछाई बनकर चला करता है ...
दिल और दिमाग़ की तहों मे दबा ज़रूर रहता है मगर जब तब
उन तहों से बाहर आकर झाँक लिया करता है ...जब कहता है
ये कुछ कानो मे तो कविता बन जाती है....
धीमी गति हमारी लख कर सब डरते हैं संग चलने से
कौन तुम्हारी तरह पकड़ कर हाथ चले मंज़िल की ओर
भावनाओं से भारी पंक्तिया , जो दिल को छू गयीं....

अलीम आज़मी said...

behtareen.....bahut umda

RAJ SINH said...

कन्चन जी बहुत ही मन्भावन मन से निकली .

जैसे बिना तराशे अन्गढ पत्थर भी भाव्ना के आवेग मे देव हो जाते हैन वैसे ही, जैसा कि सुबीर जी ने कहा,मन से निकली अभिव्यक्ति की तरलता छन्दोन और काव्य व्याकरण से परे हो तब भी मन छूने का सामर्थ्य रखती है .
सुन्दर !

मीनाक्षी said...

भावनाएँ चुभती भी है तो एक मीठा सा एहसास जगा जाती हैं...कविता तो भावपूर्ण है ही....उस पर भूमिका भी मन को मोह गई ...

miracle said...

sundar ati sundar. kavita mai bahut hi marm hai.

योगेन्द्र मौदगिल said...

Wah..

siddheshwar singh said...

अगर बार-बार बुलाये अतीत... तो इसका मतलब मेरी समझ से यह है कि कुछ सृजनात्मक रचे जाने की व्यग्रता है और यह आपकी अभिव्यक्ति बता भी रही है.

उम्दा और स्तरीय !!

Manish Kumar said...

तुमने करी इबादत तो वो खुद को खुदा सम बैठा,
जो था दुनिया की नज़रों रस्ते का पत्थर छोटा,
तुम सा कौन पुजारी होगा, जो ले कर पत्थर अंजान
बिना तराशे ही मंदिर में , दे दे देवों का स्थान

ये पंक्तियाँ खास तौर पर पसंद आईं इस कविता में..
जब व्यक्ति की भावनाओं में हिलोल उठता है तो ही कविता जन्म लेती है। इसलिए चाह कर भी ये लिखी नहीं जा पाती।

वीनस केसरी said...

कंचन जी,
आपकी कविता पढता हूँ तो लगता है आपने जब ये कविता लिखी होगी तो जरूर आप ने एकबारगी लिखा होगा सोच कर लिखना तो असंभव है
बहुत सुन्दर भाव
दिल को छूते शब्द

वीनस केसरी

गौतम राजऋषि said...

कंचन तुम,
सोचता हूँ, तुम्हें डांट लगाऊँ...फिर रुक जाता हूँ। जाने कैसे शब्दों से {चाहे अतीत के शब्दों से ही } एक दुख की लकीर खींच देती हो तुम जो यहाँ तक-इस्स सुदूर दुर्गम टीले तक पहुँच आती है।
"कौ नही तुम्हारे जैसा, देख लिया हमने संसार"
इस अद्‍भुत मिस्‍रे को रचने वाली अनुजा को नमन !

लावण्यम्` ~ अन्तर्मन्` said...

प्रिय चि. कँचन
कविता अभिव्यक्ति है -
नागफनी हो या अमर बेल
अपनी ही है ना ?
ये चित्र बताऊँ,
उषा मँगेशकर जी ने,
लतादी की रेकार्ड
"प्रेम, भक्ति, मुक्ति " के लिये
खुद पेन्ट किया है...
और उसी रेकोर्ड के सारे गीत,
मेरे पूज्य पापा जी ने लिखे हैँ - सोचा बतला दूँ -
मेरा जालघर भी अवश्य देखना
पसँद आयेगा :)
स ~ स्नेह,
- लावण्या

के सी said...

स्मृतियों के वातायन से कई उम्मीदें यदा कदा चमकती दिखाई दे जाती हैं
एक कविता के साथ कई पल जुड़े रहते हैं वे कभी पुराने नहीं होते, जैसे ये कविता

पुनीत ओमर said...

प्रेम और विशवास की बाहों को नागफनी सा क्यों कहा है आपने?
वैसे अगर अतीत में इतनी सुन्दर कविताएं छिपी हुई हैं तो बुरा नहीं है अतीतवादी होना भी..
सुन्दर भावपूर्ण कविता.. बस टंकण में एक दो मत्राए इधर उधर लगीं.

ललितमोहन त्रिवेदी said...

तुम सा कौन पुजारी होगा, जो ले कर पत्थर अंजान
बिना तराशे ही मंदिर में , दे दे देवों का स्थान
ऐसा मीत पाने वाले सौभाग्यशाली को और क्या चाहिए कंचन जी ? बहुत भावपूर्ण रचना है ,मन की गहराईयों से उठी हूक पाठक को भी उसी ज़मीन पर खींच ले जाती है जहाँ से कविता जन्मी है !बहुत सुन्दर !

कंचन सिंह चौहान said...

घुघूती दी..! आप मुझे नास्तिक बना देंगी ...!:)

गुरु जी..! पहले तो ये जी शब्द जितनी जल्दी हो सकें हटा लें। जिससे कि हम पाप भागी होने से जितना शीघ्र हो बच सकें :) और ये जो आँगन और चारपाई और अधलेटा....! ये सब मिले तब तो कविता खुद ही हो जाये। मगर मिले कहाँ। दो कमरे के घर में जो आँगन है उस से तो पड़ोसी का बाथरूम अटैच है :) और अधलेटे से लिखने में डर है कि वो पागल ना घोषित कर दें। :) अम्मा के घर में कबी ये सब था..मगर अब वहाँ भी दीवारें बड़ी हो गई हैं, आँगन छोटे मगर कई।

अनुराग जीआपके कमेंट मुझ भावुक लड़की को और भावुक कर देते हैं।

वीनस जी सही कहा..सोच कर लिखना मेरे लिये तो असंभव ही है।

गौतम वीर जी..! आप तो ना बस कंचन तुम ही लिख के छोड़ दो, तो भी नेह उमड़ आता है। ये जो रिश्ता है न वीर और अनुजा का, इसमें यूँ भी डाँटने का मन ज्यादा होता है। तूने खाना खा लिया, तो भी डाँट..तूने खाना नही खाया तो भी डाँट :) इन डाँटों पर तो रिसर्च हो चुकी है मेरी। बड़ा आनंद है इनमें।मगर अनुजा को डाँटना तक ही ठीक है। The word नमन doesn't suit to this relation :)

लावण्या दी सही कहा..कुश ने जब ये तसवीर भेजी थी तब लता मंगेशकर और टी० सिरीज दोनो लिखा था इस चित्र पर। फिर उन्होने ही इसे संपादित कर के भेजा। ये कृति ऊषा मंगेशकर की है और गीत पूजनीय पिता जी ने लिखे हैं ये जानना अद्भुत आनंदमयी है।

पुनीत मैने गलतियाँ सुधार ली हैं।

ऐसा मीत पाने वाले सौभाग्यशाली को और क्या चाहिए कंचन जी ? आप बिलकुल सही कहते हैं त्रिवेदी जी....! मैं माँग भी कहाँ रही हूँ..! बस ऐसे मीत के खो जाने का शोक ही कर रही हूँ।

प्रीति जी, वर्मा जी, अलीम जी, ओम जी...! आप सब पहली बार आये इस झरोंखे पर ...! आने का शुक्रिया एवं पुनः आने का आमंत्रण।

अर्श, नीरज जी, ताऊ जी, प्रीति जी, दिगम्बर जी, रंजना जी, विनय जी, समीर जी, अनिलकांत जी, रेनू जी, राज जी, मीनाक्षी जी. योगेन्द्र जी, सिद्धेश्वर जी, मनीष जी, किशोर जी आप सब की उत्साह वर्द्धक टप्पणियो का शुक्रिया

रविकांत पाण्डेय said...

कंचन जी, कम से कम एक बात पर मेरी घोर असहमति है आपसे। वो ये कि इसे आपने अतीत की कविता कहा है...कुछ है जो समय के साथ पुराना हो जाता है लेकिन कुछ ऐसा भी है जो शाश्वत है और समय की सीमाओं से मुक्त है...अब ये पंक्तुइयां-

तुम सा कौन पुजारी होगा, जो ले कर पत्थर अंजान
बिना तराशे ही मंदिर में , दे दे देवों का स्थान

क्या ये कभी अतीत हो सकता है? ......
कभी पढ़ा था, देखें प्रेम का यह रूप-

सैकड़ों पाषाण में तू भी एक पाषाण होता
मैं न होती भावना तो तू कहां भगवान होता

और एक रूप जो आपने प्रस्तुत किया....बस इतना ही कह सकता हूं कि प्रेम तो इंद्रधनुष है जिसमें सभी रंग समाये हुये हैं और मुझे सारे ही प्रिय हैं.......

गौतम राजऋषि said...

कंचन तुमशुक्रिया कहूँ क्या? सोचा पहले तुम्हारे ही टिप्पणी बक्से से इस बोल्ड वाली करामात का प्रयोग करूँ...

sincere thanx for everything sis

Ashok Kumar pandey said...

आप की संवेदनशीलबेहद प्रभावित करती है।

neera said...

भगवान् और मीत दोनों की दुहाई इस साथ! बहूत अच्छी लगी...

vijay kumar sappatti said...

kanchan ji , is kavita me aapne sabkuch kah diya hai aur mere paas shabd nahi hai ,aapki tareef ke liye ......

itni acchi aur sacchi kavita ke liye badhai ..

meri nayi kavita padhiyenga , aapke comments se mujhe khushi hongi ..

www.poemsofvijay.blogspot.com

daanish said...

अपने साथ बहा ले जाने वाली
अद्वितीय ,
अनुपम ,
अविस्मर्णीय...
भावुक रचना .

ढेर सी दुआओं के साथ . . .
---मुफलिस---

सुशील छौक्कर said...

बहुत ही भावपूर्ण रचना। आनंद आ गया पढकर। ऐसे ही लिखती रहे आप।

Divya Narmada said...

तुम्हारा चिटठा आज क्यों देख? कुछ दिन पहले देख सका होता तो १०-११ मई को अयोध्या और १२-१३ को लखनऊ में था...चलो फिर कभी. छोटी सी ये दुनिया पहचाने रास्ते हैं... भावप्रवण रचना के लिए साधुवाद... सुविधा हो तो दिव्यनर्मदा.ब्लागस्पाट.कॉम देखना...जुड़ना.

राकेश जैन said...

Sundar bhav di, Kamaal hai.

Puja Upadhyay said...

kavita acchi lagi...aur uski bhoomika aur bhi acchi, dil ko chhoone wali,bilkul nishchal aur sacchi.

Anonymous said...

सुंदर भावों से परिपूर्ण रचना,
हमेशा यूं ही लिखते रहना,
ताकि मिल सके हमें भी,
जीने और लिखने की प्रेरणा.

साभार
हमसफ़र यादों का.......

Dr. Tripat Mehta said...

sach aapki kalam mein jaadu hai..

शोभना चौरे said...

behd sundr bhavabhivykti.

शोभना चौरे said...

behd sundr bhavabhivykti.

Anonymous said...

Today is good ill, isn't it?